हेडलाइन:
इंस्टाग्राम पोस्ट बना मौत की वजह: पूर्णिया में बिजनेसमैन सूरज बिहारी की सरेआम हत्या, गर्लफ्रेंड विवाद में वांटेड ब्रजेश ने बरसाईं गोलियां
पूर्ण खबर (विस्तार से):
पूर्णिया में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किए जाने से शुरू हुआ विवाद खूनी वारदात में तब्दील हो गया। शहर के बड़े कारोबारी सूरज बिहारी उर्फ सूरज यादव की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के पास हुई, जहां बदमाशों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर सूरज बिहारी की जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक, सूरज बिहारी को कुल पांच राउंड गोली मारी गई, जिसमें से तीन गोलियां उन्हें लगीं। पहली गोली सीने, दूसरी पेट और तीसरी बाएं हाथ में लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जब उनके निजी गार्ड और फुफेरे भाई ने बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी दो राउंड फायरिंग की, हालांकि वे किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।
क्या है पूरा मामला
मृतक सूरज बिहारी के छोटे भाई उदय यादव का दोस्त सूरज शर्मा एक फेमस ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जो ‘अपना पूर्णिया’ नाम से इंस्टाग्राम पेज चलाता है। 23 जनवरी को सरस्वती पूजा के दिन सूरज शर्मा ने एक युवती के साथ फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। इस पोस्ट को देखकर युवती का बॉयफ्रेंड सेहिल नाराज हो गया और उसने सूरज शर्मा को धमकी देनी शुरू कर दी।
25 जनवरी को मूर्ति विसर्जन के दौरान सेहिल ने अपने साथियों के साथ सूरज शर्मा के साथ मारपीट की। इसके बाद मामला और बढ़ता चला गया। 27 जनवरी को सूरज शर्मा के पिता सुबोध शर्मा अपने बेटे के साथ सेहिल के घर पहुंचे, जहां फिर से बहस और मारपीट हुई। कुछ देर बाद सेहिल 20–25 बदमाशों के साथ सुबोध शर्मा के घर पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया। इसी दौरान उदय यादव के साथ भी मारपीट की गई।
उदय यादव ने अपने भाई सूरज बिहारी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। विवाद सुलझाने के लिए सूरज बिहारी मौके पर पहुंचे और बातचीत के लिए सेहिल व उसके साथियों को मरंगा स्थित फन सिटी पार्क के पास बुलाया गया।
बहस के बाद चली गोलियां
बताया जा रहा है कि फन सिटी पार्क के पास सूरज बिहारी और वांटेड अपराधी ब्रजेश सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ते ही ब्रजेश सिंह ने कमर से दो पिस्टल निकालकर सूरज बिहारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर हालत में सूरज बिहारी को होप हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वांटेड अपराधी है मुख्य आरोपी
फायरिंग का मुख्य आरोपी ब्रजेश सिंह बताया जा रहा है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांटेड है। 15 अगस्त 2025 को मरंगा इलाके में हुई फायरिंग की घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, ब्रजेश लड़की के बॉयफ्रेंड सेहिल के पक्ष से अपने भाई नंदू सिंह और स्मैक गिरोह से जुड़े 20–25 गुर्गों के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचा था।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना अध्यक्ष कौशल कुमार और सदर थाना अध्यक्ष अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेजा गया। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पूरा विवाद सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो पोस्ट किए जाने से जुड़ा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है और लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक सूरज बिहारी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।