Kosi Live-कोशी लाइव बारामती विमान हादसा: 25 वर्षीय युवा को-पायलट कैप्टन सांभवी पाठक समेत 5 की दर्दनाक मौत, DGCA ने शुरू की जांच - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 28, 2026

बारामती विमान हादसा: 25 वर्षीय युवा को-पायलट कैप्टन सांभवी पाठक समेत 5 की दर्दनाक मौत, DGCA ने शुरू की जांच

हेडलाइन:
बारामती विमान हादसा: 25 वर्षीय युवा को-पायलट कैप्टन सांभवी पाठक समेत 5 की दर्दनाक मौत, DGCA ने शुरू की जांच

पूरी खबर:
महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को हुए एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा प्राइवेट लीयरजेट 45 (VT-SSK) लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 25 वर्षीय युवा को-पायलट कैप्टन सांभवी पाठक भी शामिल हैं।

कैप्टन सांभवी पाठक इस उड़ान में फर्स्ट ऑफिसर (को-पायलट) के रूप में तैनात थीं, जबकि विमान की कमान पायलट-इन-कमांड कैप्टन सुमित कपूर संभाल रहे थे। बेहद कम उम्र में एविएशन क्षेत्र में पहचान बनाने वाली सांभवी का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था। उन्होंने ग्वालियर स्थित एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी और बाद में मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब में असिस्टेंट फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी सेवाएं दीं।

साल 2022 से वे VSR एविएशन से जुड़ी हुई थीं और उनके पास फ्रोजन एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (ATPL) था, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की गवाही देता है। एविएशन इंडस्ट्री में उन्हें एक होनहार और अनुशासित पायलट के रूप में जाना जाता था।

इस हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके पीएसओ विदीप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली, पायलट कैप्टन सुमित कपूर और को-पायलट कैप्टन सांभवी पाठक की जान चली गई। घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी खराबी, मौसम या मानवीय चूक—सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है।

कैप्टन सांभवी पाठक के असामयिक निधन से उनके परिवार, सहयोगियों और पूरे एविएशन समुदाय में शोक की लहर है। इतनी कम उम्र में एक होनहार पायलट का यूं चले जाना न सिर्फ उनके परिजनों, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।