Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:भारत-नेपाल सीमा पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, 44.56 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 19, 2026

BIHAR:भारत-नेपाल सीमा पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, 44.56 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी। India Nepal border drug smuggling: भारत-नेपाल सीमा पर नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरसंड थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है।सीमा सड़क क्षेत्र में गश्त के दौरान 44.56 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. कोनैन साह (पिता-मो. मुस्तफा साह) और आफताब अंसारी (पिता-मंजूल अंसारी) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बेला थाना क्षेत्र के बेला गांव के निवासी बताए गए हैं।

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि 18 जनवरी को सीमा स्तंभ संख्या 315/19(2) के पास भगवतीपुर क्षेत्र में नियमित गश्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। पुलिस एवं एसएसबी जवानों ने उन्हें रोककर तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग पैकेटों में रखी गई कुल 44.56 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

मौके पर ड्रग डिटेक्शन किट से जांच के बाद मादक पदार्थ होने की पुष्टि की गई। इसके बाद विधिवत जब्ती सूची तैयार कर हेरोइन को सील कर दिया गया और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही सुजुकी हायाते मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया।

इस मामले में सुरसंड थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी) एवं 21(बी) के तहत कांड संख्या 15/26 दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

संयुक्त जांच में तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने सीमा क्षेत्र में निगरानी और सख्त करने की बात कहते हुए स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।