हेडलाइन:
मधेपुरा पुलिस ने 210 ग्राम स्मैक के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को दबोचा, बंगाल से लाई थी खेप
पूरी खबर:
मधेपुरा। पुलिस मुख्यालय बिहार, पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र, सहरसा के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करी, हत्या व लूट जैसे जघन्य मामलों में संलिप्त फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 23 जनवरी 2026 को अरार थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० धीरज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति स्मैक लेकर आया है और वह ग्राम सुखासन, वार्ड संख्या-10 स्थित बिंद यादव के घर के पास रुका हुआ है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पु०अ०नि० धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम आशीफ उर्फ (उग्र), उम्र लगभग 50 वर्ष, पिता मसीबूर, निवासी बगदाद नगर, थाना-समसेरगंज, जिला-मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक जैसा भूरा पदार्थ बरामद हुआ। वजन करने पर बरामद मादक पदार्थ की कुल मात्रा 210 ग्राम स्मैक पाई गई।
पुलिस ने अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अरार थाना कांड संख्या-08/26, दिनांक 23.01.2026 के तहत धारा 8(c)/21(b) एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान:
- स्मैक – 210 ग्राम
गिरफ्तार अभियुक्त:
- आशीफ लगभग 50 वर्ष, पिता मसीबूर, निवासी बगदाद नगर, थाना समसेरगंज, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
- पु०अ०नि० ज्ञानेन्द्र अमरेन्द्र, थानाध्यक्ष अरार थाना
- पु०अ०नि० धीरज कुमार, अरार थाना
- सशस्त्र बल, अरार थाना
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।