Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला शिव कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ जैसी होगी भव्यता - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 23, 2026

BIHAR:सुल्तानगंज में बनेगा बिहार का पहला शिव कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ जैसी होगी भव्यता

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बनने वाले बिहार के पहले शिव कॉरिडोर के निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट आया है. लंबे समय से रेलवे और जिला प्रशासन के बीच भूमि अदला-बदली को लेकर चला आ रहा विवाद अब सुलझ गया है.

इसके बाद सुल्तानगंज में शिव कॉरिडोर निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कवायद तेज कर दी गई है.

भूमि अदला-बदली के मुद्दे के समाधान के बाद अब सुल्तानगंज में उज्जैन और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर शिव कॉरिडोर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इस योजना के तहत जिला प्रशासन ने रेलवे को तीन अलग-अलग स्थानों पर कुल 17 एकड़ 47.625 डिसमिल भूमि देने का निर्णय लिया है. रेलवे को यह जमीन जगदीशपुर, बरारी और सुल्तानगंज क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएगी.

कब शुरू होगी आगे की प्रक्रिया?

प्रशासन की ओर से भूमि के फ्री ट्रांसफर से संबंधित प्रस्ताव को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेज दिया गया है. विभाग से अनुमोदन प्राप्त होते ही शिव कॉरिडोर निर्माण से जुड़ी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी. शिव कॉरिडोर परियोजना के साथ-साथ गंगा नदी को पुरानी सीढ़ी घाट की ओर मोड़ने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है. इस योजना को जल संसाधन विभाग के माध्यम से पूरा कराया जा रहा है.

धार्मिक और पर्यटन स्वरूप में आएगा बदलाव

शिव कॉरिडोर के निर्माण से सुल्तानगंज के धार्मिक और पर्यटन स्वरूप में व्यापक बदलाव की संभावना है. इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा और सुव्यवस्थित दर्शन की व्यवस्था मिलेगी. इसके साथ ही स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है. परियोजना पूरी होने के बाद सुल्तानगंज को एक प्रमुख आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है.