हेडलाइन:
सहरसा में संध्या गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई, अवैध कट्टा व तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
खबर:
सहरसा। सदर थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में पुअनि रामराज सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या करीब छह बजे वे थाना से गश्ती वाहन लेकर क्षेत्र में वाहन चेकिंग और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस बल के साथ निकले थे। गश्ती के दौरान लगभग आठ बजे जब पुलिस टीम कहरा बेलहा टोला पहुंची, तो एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। युवक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।
इसी दौरान विशेष गश्ती पदाधिकारी पुअनि बालेश्वर कुमार भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए युवक की पहचान कहरा कुटी वार्ड नंबर 10 निवासी आशीष कुमार, पिता संतोष दास के रूप में की गई है।
तलाशी के क्रम में युवक की कमर पर पहनी जैकेट में छिपाकर रखा गया एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसका चेंबर खाली पाया गया। वहीं जैकेट की जेब से काले पन्नी में बंधे तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। हथियार और कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर युवक कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक हथियार कहां से लाया था और उसके पास हथियार रखने का उद्देश्य क्या था। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती और जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।