हेडलाइन:
खगड़िया में पकड़ा गया एशिया का सबसे जहरीला सांप रसैल वायपर, कई दिनों से दहशत में थे ग्रामीण
पूरी खबर:
बिहार के खगड़िया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव शिरोमणी टोला में एशिया के सबसे जहरीले सांपों में गिने जाने वाले रसैल वायपर का सफल रेस्क्यू किया गया है। बीते कई दिनों से गांव में इस खतरनाक सांप की मौजूदगी से दहशत का माहौल बना हुआ था, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण काफी चिंतित थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रसैल वायपर बार-बार रिहायशी इलाकों के आसपास दिखाई दे रहा था। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सुरक्षित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
करीब चार फीट लंबे अत्यंत विषैले रसैल वायपर को पुलिस टीम ने पूरी सावधानी और विशेषज्ञता के साथ पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। पुलिसकर्मियों ने मौके पर स्थिति को पूरी तरह कंट्रोल में रखा।
डायल 112 में तैनात सिपाही ने बताया कि रसैल वायपर बेहद खतरनाक होता है और इसके काटने से जान का खतरा रहता है। रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित वाहन से जंगल क्षेत्र में ले जाकर उसके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है।
सांप के पकड़े जाने के बाद गांव में फैला डर खत्म हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने पुलिस टीम की तत्परता और मानवीय पहल की जमकर सराहना की। उनका कहना है कि यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं होता, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।