Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:स्कूल वैन को स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, छात्र समेत 3 गंभीर घायल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 19, 2025

SAHARSA:स्कूल वैन को स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, छात्र समेत 3 गंभीर घायल

हेडलाईन:
सहरसा में स्कूल वैन को स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, छात्र समेत 3 गंभीर घायल; दर्जनभर बच्चों को आई हल्की चोटें


पूरी खबर:
सहरसा जिले के पटुआहा फोरलेन पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वैन सड़क पर पलट गई। हादसे में एक स्कूली छात्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की पहचान 7 वर्षीय आयुष कुमार, 21 वर्षीय दिलखुश कुमार और 19 वर्षीय चिंटू कुमार के रूप में हुई है। आयुष कुमार एलकेजी का छात्र है और सहरसा नगर निगम क्षेत्र के हटिया गाछी मानस नगर मोहल्ले का रहने वाला है। वहीं दिलखुश कुमार और चिंटू कुमार स्कॉर्पियो में सवार थे।

हादसे के समय पंचवटी चौक स्थित एनएस पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल से छोड़ने के बाद फोरलेन के पास खड़ी थी और बच्चे उतर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने वैन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन पलट गई। स्कूल वैन में सवार लगभग एक दर्जन बच्चों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

स्कॉर्पियो में सवार घायलों के अनुसार, वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलने पर सहरसा सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। सदर थाना के सब इंस्पेक्टर मो. मोमजिल अली ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार दिलखुश कुमार और चिंटू कुमार मधेपुरा जिले के नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत हैं और सिमरी बख्तियारपुर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।