मधेपुरा (एसएनबी) जिला के घैलाढ़ प्रखंड से दो होनहार खिलाड़ियों के चयन ने पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है। घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत कमलपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार तथा भतरंधा परमानपुर पंचायत के औराही गांव निवासी अंकित कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद हॉकी प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 22 से 27 दिसंबर 2025 तक टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) में आयोजित की जाएगी।
दोनों खिलाड़ियों के चयन की खबर मिलते ही गांव, प्रखंड और जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कृष्णा कुमार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर, घैलाढ़ के कक्षा नवमी के छात्र हैं। उनके पिता अरुण राम खेती के साथ-साथ बाहर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि माता पिंकी देवी गृहिणी हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद कृष्णा का हौसला कभी कमजोर नहीं पड़ा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंबिका कुमारी ने कृष्णा की प्रतिभा को पहचानते हुए खेल उपकरणों से लेकर हर आवश्यक सहयोग दिया और लगातार उसका मनोबल बढ़ाया।
प्रधानाध्यापिका अंबिका कुमारी ने अपने बयान में कहा कि “कृष्णा की लगन और मेहनत देखकर हमें पूरा विश्वास था कि यह बच्चा एक दिन जरूर आगे जाएगा। विद्यालय स्तर से उसे हर संभव सहायता दी गई, ताकि उसके सपनों में कोई बाधा न आए।”
कृष्णा के चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल बन गया और अन्य छात्रों में भी नया उत्साह देखने को मिला।
वहीं, दूसरे चयनित खिलाड़ी अंकित कुमार नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल, कमलपुर (घैलाढ़) के कक्षा अष्टम के छात्र हैं। उनके पिता बुचन यादव पंजाब में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और माता ललिता देवी गृहिणी हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद अंकित ने निरंतर अभ्यास और मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया।
नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मेहता ने बयान देते हुए कहा कि “अंकित शुरू से ही खेल के प्रति बेहद समर्पित रहा है। इसके चयन से न सिर्फ स्कूल का गौरव बढ़ा है, बल्कि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा ले रहे हैं।”
हॉकी संघ के सचिव रामपुकार कुमार ने दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता का मुख्य कारण कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
मधेपुरा जिला हॉकी संघ की जिला चेयरमैन एवं समाजसेवी प्रीति यादव ने दोनों खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कृष्णा और अंकित जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिले का भविष्य हैं। हमें उम्मीद है कि ये दोनों टीकमगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार और मधेपुरा का नाम रोशन करेंगे।”
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर घैलाढ़ प्रखंड में खुशी का माहौल है। भतरंधा परमानपुर और श्रीनगर पंचायत के ग्रामीणों ने भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है।
इसके अलावा बिहार टीम में चयनित दोनों खिलाड़ियों को हॉकी संघ मधेपुरा के अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, संयुक्त सचिव नीलमणि दीक्षित, कोषाध्यक्ष विकास कुमार अकेला, मधेपुरा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष मुखिया विमल कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ. विनीत कुमार आर्यन, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, श्रीनगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, समाजसेवी राजेश यादव, समिति तरुण देव, मधेपुरा हैंडबॉल के सीनियर खिलाड़ी विवेक कुमार,विनीत कुमार, सनोज, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ग्रामीणों, शिक्षकों और परिवारजनों को पूरी उम्मीद है कि कृष्णा और अंकित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर जिले को गौरवान्वित करेंगे।