पूर्णिया में मरंगा थाना की बड़ी कार्रवाई: चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जांच के दौरान हुई बरामदगी
पूरी खबर:
पूर्णिया। मरंगा थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच अभियान के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वाहन जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी
पुलिस द्वारा नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक संदिग्ध स्थिति में पाई गई। जांच में पता चला कि वह बाइक चोरी की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मो. साहिल सबा, पिता स्व. आदिल सबा, निवासी बंगालीपाड़ा, तथा मो. गुलफाम, पिता मो. नौसाद आलम, निवासी अरबिया कॉलेज माधोपाड़ा, थाना सहायक खजांची, के रूप में हुई है।
आगे की कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के अनुसार चोरी की बाइक बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने बाइक कहां से और कैसे हासिल की। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इनका किसी बड़े चोरी गिरोह से कनेक्शन है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्ती और वाहन जांच को और सख्त कर दिया गया है।