Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:अवैध वसूली और मारपीट के आरोप में एएसआई उसी थाने से गिरफ्तार, ओपी प्रभारी भी निलंबित - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 12, 2025

BIHAR:अवैध वसूली और मारपीट के आरोप में एएसआई उसी थाने से गिरफ्तार, ओपी प्रभारी भी निलंबित

हेडलाइन:
पूर्णिया में पुलिसवालों की बड़ी कार्रवाई: अवैध वसूली और मारपीट के आरोप में एएसआई उसी थाने से गिरफ्तार, ओपी प्रभारी भी निलंबित

पूरी खबर:
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले से पुलिस विभाग की साख को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी के दौरान गलत काम करने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी उसी थाने से की गई, जहां वे खुद तैनात थे। मामला बायसी थाना क्षेत्र स्थित डंगराहा ओपी का है, जहां अवैध वसूली, मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप में एएसआई रामदेव कुमार सिंह को निलंबित करने के साथ-साथ उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं ओपी प्रभारी अमित कुमार को भी एसपी ने निलंबित कर दिया है।

टॉर्च लेकर ड्राइवर को पीट रहा था एएसआई, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें साफ दिख रहा था कि डंगराहा चेक पोस्ट पर तैनात एएसआई रामदेव कुमार सिंह बंगाल से आ रहे मछली लदे एक वाहन को रोकते हैं। वीडियो में वे ड्राइवर से जबरन पैसे की मांग करते नजर आते हैं। जब ड्राइवर पैसे देने से मना करता है, तो एएसआई टॉर्च लेकर उस पर प्रहार करते हैं।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि मारपीट के बाद वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों में आक्रोश फैल जाता है। कई ड्राइवर एएसआई को गाली-गलौज करते हुए खदेड़ने लगते हैं। पीछे से कुछ लोग वीडियो बनाते हुए दिखते हैं, जबकि एएसआई रामदेव टॉर्च जलाए हुए भाग रहे होते हैं।

एसपी ने तत्काल जांच करवाई, रिपोर्ट सही मिली
घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के एसपी ने बायसी एसडीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में वीडियो के आधार पर मामला सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई रामदेव कुमार सिंह को निलंबित किया और कर्तव्यहीनता, भ्रष्टाचार एवं पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोपों में उनके ही थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही डंगराहा ओपी के प्रभारी अमित कुमार को भी निलंबित कर दिया गया।

नजीर पेश करने वाली कार्रवाई
एक तरफ जहां पुलिस विभाग पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस की अवधारणा को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों की गलत हरकतें पूरे विभाग की छवि पर सवाल खड़ा कर देती हैं। ऐसे में पूर्णिया पुलिस द्वारा की गई यह त्वरित और कठोर कार्रवाई विभाग के भीतर अनुशासन और जवाबदेही की मिसाल मानी जा रही है।