Kosi Live-कोशी लाइव NEWS DESK:पांच बच्चों की मां का कबाड़ी वाले संग इश्क; पति के सामने रचाई दूसरी शादी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 3, 2025

NEWS DESK:पांच बच्चों की मां का कबाड़ी वाले संग इश्क; पति के सामने रचाई दूसरी शादी

प्यार अंधा होता है. प्यार में न तो उम्र देखी जाती है और न ही शक्ल-सूरत. ऐसे कई मामले अमूमन सामने आते रहते हैं जहां शादीशुदा होने के बावजूद पति या पत्नी अपने पार्टनर को धोखा देकर किसी और से शादी कर लेते हैं.

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से सामने आया है. यहां 5 बच्चों की मां को अपने बड़े बेटे की उम्र के बराबर के लड़के से प्यार हो गया. वो कबाड़ी वाला था. महिला ने फिर पति और बच्चों के सामने ही उस युवक से शादी भी कर ली. यह शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मामला जहांगीरगंज के हुसेनपुर खुर्द गांव की है. यहां रहने वाली पांच बच्चों की मां ने पति के सामने अपने प्रेमी से शादी कर ली. प्रेमी उस महिला के बड़े बेटे की उम्र का है. वहीं, पत्नी को किसी और से शादी करता देख पति मायूस हो गया. उसने बस एक ही बात कही- अगर वो मेरे साथ रहना ही नहीं चाहती तो मैं क्या ही कर सकता हूं. वहीं, जैसे ही इस शादी के बारे में पूरे गांव में पता चला तो लोगों ने बस एक ही बात कही- इस प्यार को क्या नाम दें?

कबाड़ खरीदते समय प्यार परवान चढ़ा

जानकारी के मुताबिक, हुसेनपुर खुर्द गांव का रहने वाला निखिल आजीविका के लिए देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात मुन्नी देवी से हुई. मुन्नी शादीशुदा थी और उसके पांच बच्चे भी हैं. फिर भी दोनों में प्यार हो गया. निखिल को उसकी उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ा. ना ही इस बात से कोई परेशानी हुई कि वो पांच बच्चों की मां है. दोनों ने फिर साथ में जीवन बिताने का फैसला भी कर लिया.

पति के सामने मंदिर में कर ली शादी

जैसे ही मुन्नी के पति को इस बात की भनक लगी तो घर पर खूब हंगामा बरपा. समाज के लोगों ने भी इसे गलत बताया. मगर मुन्नी अपने फैसले से टस से मस ना हुई. पति बेचारा क्या ही कहता. उसने पत्नी को फिर रोका ही नहीं. इसके बाद मुन्नी और निखिल ने आलापुर थाना क्षेत्र के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. हैरानी की बात ये थी कि मुन्नी का पति भी शादी में शामिल हुआ था.