Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:महिला पर्यवेक्षिका 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी की बड़ी कार्रवाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 19, 2025

BIHAR:महिला पर्यवेक्षिका 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी की बड़ी कार्रवाई

हेडलाईन:
महिला पर्यवेक्षिका 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी की बड़ी कार्रवाई

पूरी खबर:
केसरिया (पूर्वी चंपारण)। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को केसरिया प्रखंड में बड़ी कार्रवाई की है। आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े एक मामले में निगरानी टीम ने महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई दो दिसंबर को निगरानी थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई। बनकट माफी निवासी जनार्दन कुशवाहा ने निगरानी विभाग को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी रीता कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-141, बनकट माफी में सेविका के रूप में कार्यरत हैं। केंद्र के पोषाहार मद की राशि निर्गत कराने के लिए संबंधित महिला पर्यवेक्षिका द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी।

बार-बार रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर जनार्दन कुशवाहा ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। शिकायत मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पूरे मामले का सत्यापन कराया, जिसमें लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी महिला पर्यवेक्षिका को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।

तय रणनीति के तहत शुक्रवार को परिवादी ने निगरानी के निर्देश पर रसायन लगे चार हजार रुपये महिला पर्यवेक्षिका को दिए। जैसे ही अंबालिका कुमारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, निगरानी टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान निगरानी टीम को आरोपी के पास से कुछ अहम कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनमें विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से ली जाने वाली कथित राशि का विवरण दर्ज बताया जा रहा है।

इन कागजातों के मिलने से यह आशंका और गहरी हो गई है कि मामला केवल एक आंगनबाड़ी केंद्र तक सीमित नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर अवैध वसूली से जुड़ा हो सकता है। बताया गया कि गिरफ्तारी के दौरान महिला पर्यवेक्षिका ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज छुपाने का भी प्रयास किया।

निगरानी डीएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि जनार्दन कुशवाहा के आवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में रिश्वत मांगने और लेने के आरोप सही पाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के लिए पटना ले गई है। इस कार्रवाई में निगरानी डीएसपी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई मणिकांत सिंह, एसआई अनुप्रिया, एसआई कुमार रितेश, महिला सिपाही राजनंदनी और सरिता कुमारी समेत अन्य कर्मी शामिल थे।