Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल में बड़ी कार्रवाई: XUV से 320 लीटर कोडीन कफ सिरप बरामद, तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 23, 2025

सुपौल में बड़ी कार्रवाई: XUV से 320 लीटर कोडीन कफ सिरप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

राघोपुर में नशे की बड़ी खेप जब्त, XUV से 3,205 बोतल कोडीन कफ सिरप बरामद — एक गिरफ्तार

राघोपुर (सुपौल)। थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप की भारी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष अमित कुमार ने किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की एक्सयूवी 500 वाहन से प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान XUV से 3,205 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 320 लीटर से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य तस्करों और सप्लाई चैन का खुलासा किया जा सके। वहीं जब्त वाहन को थाना परिसर में रखा गया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि शनिवार को रात्रि गश्ती में पुअनि विकास कुमार चौधरी अपनी सशस्त्र टीम के साथ देर रात गश्ती पर थे। करीब 2:30 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा की ओर से एक एक्सयूवी 500 में अवैध सामान लेकर सिमराही बाजार की ओर जा रही है।

वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस टीम सिमराही बाजार गोल चौक पर पहुंची। सुबह लगभग 3:30 बजे,एक चार चक्का वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-38एन-0104 को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर भगाने की कोशिश की। 

विश्वकर्मा मोटर के सामने घेरकर पकड़ा 

पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और सिमराही एनएच-27 स्थित विश्वकर्मा मोटर के सामने उसे घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम बबलू कुमार साह ग्राम पलासी, जिला-सुपौल बताया और भागने का कारण गाड़ी में कोडीन युक्त कफ सिरप लदा होना बताया।