Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:नशीली कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़, 94 बोतलें बरामद — एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 23, 2025

SUPAUL:नशीली कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़, 94 बोतलें बरामद — एक गिरफ्तार

रतनपुरा में नशीली कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़, 94 बोतलें बरामद — एक गिरफ्तार



सुपौल/रतनपुरा। रतनपुरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की खेप को जब्त किया है। पुलिस ने रतनपुरा नगर पुल के पास संदिग्ध गतिविधि के दौरान एक युवक की तलाशी ली, जिसमें पीले रंग के बोरे से 94 बोतल WISCUF COUGH SYRUP बरामद हुई। बरामद सिरप की कुल मात्रा लगभग 9.4 लीटर बताई गई है।

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर क्षेत्र में नशीली कफ सिरप की तस्करी की योजना बनाई गई है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई और इलाके में विशेष निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान एक युवक की हरकत संदिग्ध लगने पर उसे रोका गया। तलाशी में उसके पास रखे बोरे से कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं।

गिरफ्तार युवक राकेश कुमार राज, सुपौल का रहने वाला

पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान राकेश कुमार राज (25), जिला सुपौल निवासी के रूप में हुई है। बरामद कफ सिरप तथा बोरे को जब्त करते हुए आरोपी को थाना लाया गया।

तस्करी के आरोप में FIR, सप्लाई नेटवर्क की जांच जारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध नशीले पदार्थ रखने और तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कफ सिरप की यह खेप कहां से मंगाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी।

नशे के खिलाफ अभियान जारी — पुलिस

उन्होंने कहा कि इलाके में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस मामले के उजागर होने से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।