Kosi Live-कोशी लाइव US से भारत लाया जा रहा लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल, NIA कसेगी शिकंजा; बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 18, 2025

US से भारत लाया जा रहा लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल, NIA कसेगी शिकंजा; बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

नई दिल्ली। अमेरिका ने मंगलवार को अनमोल बिश्नोई को देश से निर्वासित कर दिया है।अनमोल माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद बाबा सिद्दीकी की हत्या का साज़िशकर्ता है।

NDTV के अनुसार, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को एक ईमेल के जरिए निर्वासन की जानकारी दी है। बिश्नोई को 18 नवंबर 2025 को देश से निकाला गया था। बिश्नोई के 19 नवंबर को भारत आने की उम्मीद है।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी

गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई भारत में कई हिंसक अपराधों के सिलसिले में वांछित है, जिनमें अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या और मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है। वह अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी वांछित है।