गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. 16 नवंबर को सूचना मिली कि परबत्ता थाना के राघोपुर शंकरपुर दियारा में कुछ हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिये एसपी नवगछिया ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. टीम में थानाध्यक्ष परबत्ता व डीआईयू को शामिल किया गया. गठित टीम व एसटीएफ संयुक्त रूप से दियारा क्षेत्र में सर्च अभियान चला कर छापामारी कर रही थी. उसी क्रम में पांच-छह लोगों को भागते हुए देखा, जिसमें से एक कुख्यात अपराधी सकला यादव उर्फ सकली को गिरफ्तार किया गया. अन्य अपराधी गंगा दियारा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ व उसकी निशानदेही पर पांच 315 देसी रायफल, दो देसी मास्केट, व 35 जिंदा कारतूस राघोपुर दियारा से बरामद किया गया. उक्त अपराधियों का मुख्य उद्देश्य अवैध हथियार के बल पर दियारा में जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा करना था. सकला के विरुद्ध हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. परबत्ता थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है.
सकला यादव उर्फ सकली का आपराधिक इतिहास
वर्ष 2021 में खरीक थाना में गोली मार कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज है.
वर्ष 2023 में नदी थाना में गोली मार कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज है.
बिहपुर थाना में जानलेवा हमला व चोरी की प्राथमिकी दर्ज है.
बिहपुर थाना में लूट, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है.
बिहपुर, खरीक व नदी थाना में 18 प्राथमिकी संगीन कांडों में दर्ज है.