चालक को लगी झपकी, पिकअप 20 फीट नीचे गिरी; बड़ी दुर्घटना टली
निर्मली, सुपौल। एनएच-27 पर हरियाही पुल के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यूपी से सिलीगुड़ी की ओर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक की जान बच गई।
पिकअप चालक मो. नसरुद्दीन ने बताया कि यात्रा के दौरान अचानक झपकी लगने के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला और मदद की।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस ने पिकअप को सड़क पर चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच जारी है।