Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:दरभंगा सड़क हादसा: एक और ने गंवाई जान, मृतकों की संख्या 4 हुई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, November 28, 2025

MADHEPURA:दरभंगा सड़क हादसा: एक और ने गंवाई जान, मृतकों की संख्या 4 हुई

मधेपुरा/शंकरपुर

दरभंगा में बीते रविवार सुबह स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे मधेपुरा के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार की हालत गंभीर था

मृतकों में सदर थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी निवासी 28 वर्षीय निर्मल कुमार, महेशुआ निवासी 50 वर्षीय उमेश यादव और शंकरपुर थाना क्षेत्र के अड़ताहा निवासी 40 वर्षीय चंदन यादव शामिल थे.. चंदन गाड़ी का ड्राइवर था. निर्मल व उमेश रिश्ते में जीजा-साला था.

बताया कि गाड़ी में सात लोग बैठे थे. आइजीआइएमएस से इलाज कराकर लौट रहा था. घायलों में 65 वर्षीय विभा देवी, उसका बेटा 25 वर्षीय गु्ड्डू यादव, दोस्त 24 वर्षीय सुधीर कुमार और 24 वर्षीय अभिमन्यु कुमार है. इसमें सुधीर व अभिमन्यु की हालत नाजुक था. शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा झरकाहा पंचायत के वार्ड 12 निवासी यौगेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार का गुरुवार की शाम इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी.

बताया गया कि सभी 21 नवंबर की शाम में रायभीर निवासी गुड्डू कुमार मां विभा देवी की इलाज के लिए मौसा उमेश यादव, मामा निर्मल और दोस्तों के साथ आइजीआइएमएस गया था. शुक्रवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पिता ने बताया कि ब्रैन का आपरेशन किया गया. जो सफल हो गया. उसके बाद बीपी सहित अन्य जांच भी ठीक-ठाक था. गुरुवार को डॉक्टर ने किडनी की जांच की. इसके बाद मौत हो गयी. इधर परिजन ने बताया कि अभिमन्यु ग्रामीण चिकित्सक का काम करता था और पिता को खेतीबारी में भी मदद करता था.

मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मुखिया कुंदन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार, जिप प्रतिनिधि शिवपूजन राम, पसंस प्रतिनिधि सुनील कुमार, उपमुखिया दिलीप कुमार आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाय. इधर, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया.