सुपौल: एसएसबी ने नेपाली मुद्रा की बड़ी खेप पकड़ी, 16.50 लाख रुपये के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी नियोर के जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लाख 50 हजार 200 नेपाली रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच सूचना मिली कि सीमा स्तंभ संख्या 228/1 के पास से नेपाल की ओर बड़ी मात्रा में नेपाली मुद्रा तस्करी किए जाने की संभावना है। सूचना के आधार पर एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया।
जांच के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से 16 लाख 50 हजार 200 नेपाली रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में उसने अपना नाम भगवत कुमार साह, निवासी गोबिंदपुर, नेपाल बताया। वह बरामद नेपाली मुद्रा के बारे में कोई संतोषजनक जवाब या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
एसएसबी ने बरामद नेपाली रुपये और बाइक को जब्त करते हुए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और आरोपी को एलसीएस कुनौली को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया।
कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि चुनावी अवधि में सीमा पार अवैध तस्करी, नकद लेनदेन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गश्त और तलाशी अभियान जारी रहेगा।
