हेडलाइन
सहरसा सदर अस्पताल में चोरी का असफल प्रयास: ई-रिक्शा चालक लोहे की सरिया के साथ पकड़ा, पुलिस जांच में जुटी
पूरी खबर
सहरसा सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह चोरी का एक असफल प्रयास सामने आया। अस्पताल परिसर से लोहे की सरिया ले जाने की कोशिश कर रहे एक ई-रिक्शा चालक को सुरक्षा गार्डों ने सतर्कता दिखाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़े गए चालक की पहचान सहरसा नगर निगम क्षेत्र के महावीर चौक के पास रहने वाले अखिलेश सिंह के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर संजीव कुमार ने बताया कि सुबह उनकी नजर एक ई-रिक्शा पर पड़ी, जिस पर अस्पताल परिसर से बड़ी मात्रा में सरिया को चुपके से लादा जा रहा था। संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए गार्डों ने चालक को रोक लिया और पूछताछ शुरू की। इस दौरान चालक घबरा गया और बताया कि वह किसी मरीज को छोड़ने आया था। लौटते समय एक सफाई कर्मी ने उससे कहा कि यह सरिया बाहर ले जाकर कहीं उतार देना है। उसने दावा किया कि उसे यह जानकारी नहीं थी कि यह अस्पताल की सरकारी संपत्ति है।
सुरक्षा गार्डों ने बताया कि सरिया जिस तरीके से जल्दबाजी में और चोरी-छिपे लादा जा रहा था, उससे पूरे मामले पर संदेह गहरा गया। इतना ही नहीं, चालक द्वारा बताए गए सफाई कर्मी के मौके से गायब हो जाने से शक और बढ़ गया। गार्डों ने तत्काल डायल-112 को सूचना दी और ई-रिक्शा समेत चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद ई-रिक्शा को जप्त करते हुए चालक को आगे की कार्रवाई हेतु सदर थाना भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला अस्पताल की सरकारी संपत्ति की चोरी का प्रतीत होता है। वहीं, गायब सफाई कर्मी की खोज जारी है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह काम किसी संगठित गिरोह द्वारा कराया जा रहा था या फिर अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की संलिप्तता की संभावना है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना को गंभीर बताया और कहा कि सुरक्षा कर्मियों की तत्परता के कारण चोरी होने से बच गई।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, फरार सफाई कर्मी की तलाश तेज कर दी गई है ताकि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।