सहरसा में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी, खनन विभाग के कर्मचारी को गोली मारकर किया जख्मी – पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग
पूरी खबर:
सहरसा: एनडीए की डबल इंजन सरकार में अपराधियों का डबल धमाका लगातार जारी है। ताज़ा मामला सहरसा जिले के सत्तर पंचायत निवासी सुरेश यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार से जुड़ा है, जो खनन विभाग जमुई में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, वह अपने गांव से सहरसा स्थित आवास पर लौट रहे थे।
इसी दौरान मत्स्यगंधा और गोबरगढ़ा के बीच घात लगाए बेखौफ अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सूर्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
देखें पूरी खबर वीडियो में
सूचना मिलते ही सहरसा के जनप्रतिनिधि राजद के प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव व परिचित अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हालचाल जाना। साथ ही, पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है।
लोगों का कहना है कि सहरसा में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर प्रशासन सख्ती नहीं कर पा रहा है। ऐसे में हाल ही में नवनियुक्त गृह मंत्री सम्राट चौधरी से आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने की मांग उठ रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।