सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसा: पत्नी संग दवा लेकर लौट रहे वीडियोग्राफर को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत
सहरसा। जिले के जलई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जुमा चौक के पास एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे 25 वर्षीय विमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई।
मृतक विमलेश यादव महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार (वार्ड 3) का रहने वाला था और पेशे से वीडियोग्राफर था। परिजनों के अनुसार, वह अपनी पत्नी के साथ कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) से दवा लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विमलेश को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि विमलेश की शादी मात्र दो वर्ष पहले ही हुई थी। घटना के बाद पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
सूचना मिलते ही जलई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।