राहुल गांधी ने अपने दावों में एक महिला के बारे में भी बताया और कहा कि इनका भी वोट चोरी हो गया है. हालांकि अब महिला ने उनके दावे को झूठा बताया है. महिला ने कहा कि कोई वोट चोरी नहीं हुई है. नाम कटा था. अब यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने महिला का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है. यह महिला सोनपीत की रहने वाली है, जिसका नाम अंजलि है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया और कहा कि न सिर्फ हरियाणा की सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वैध रूप से पद पर नहीं हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सरकार में वैध रूप से नहीं हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप ''निराधार'' हैं क्योंकि प्रदेश में उनके पार्टी के बूथ एजेंट की ओर से मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में एक लंबी प्रस्तुति दी और कहा कि हरियाणा में 'वोट चोरी' को लेकर वह जो बातें कर रहे हैं वो सौ फीसदी सबूत पर आधारित हैं. उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि हरियाणा में सर्वेक्षणों में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई थी, लेकिन सुनियोजित ढंग से कांग्रेस की तय जीत को हार में बदला गया. गांधी ने कहा, ''मैं 'जेन जेड' से कहना चाहता हूं कि देखिये कि कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है.' उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान का वीडियो दिखाया जिसमें सैनी ने कथित तौर पर सरकार बनाने की ''व्यवस्था'' होने की बात की थी. राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25,41,144 फर्जी मतों से 'वोट चोरी' की गई.