Kosi Live-कोशी लाइव NEWS DESK:हटिया डैम में कार गिरने से 3 की मौत, मृतकों में जज के 2 बॉडीगार्ड भी शामिल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 15, 2025

NEWS DESK:हटिया डैम में कार गिरने से 3 की मौत, मृतकों में जज के 2 बॉडीगार्ड भी शामिल

रांची: रांची में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. नगरी थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम में एक कार अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. इस हादसे में जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है.

कार चालक और पुलिसकर्मियों का शव बरामद

हटिया के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे. अब तक कार चालक और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश जारी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार में चालक का नियंत्रण छूट गया, जिसके बाद कार पलटकर सीधे डैम में समा गयी.

 

मृत पुलिस कर्मी कांस्टेबल के पद पर थे तैनात

धुर्वा थाना प्रभारी बिमल किंडो ने बताया कि कार के अंदर से दो शव निकाले गए, जबकि एक शव पानी में तैरता मिला. मृत पुलिसकर्मियों की पहचान रॉबिन कुजूर और उपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों झारखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वाहन चालक की पहचान सत्येंद्र कुमार सिंह (45) के रूप में की गई है. घटना के बाद देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया और शनिवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया. लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.