Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग 13घर जल कर हुआ राख - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 22, 2025

MADHEPURA:बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग 13घर जल कर हुआ राख

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज थाना की बीड़ी रणपाल पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच महादलित टोला में शुक्रवार की संध्या आग लगने से 13 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।

 
घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन 13 परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घरों में रखा नकदी, कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित पांच लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 13 लोगों के घर जल गए। आग लगने की सूचना वार्ड सदस्य विलास मेहरा ने अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र राय को दिया। सूचना पाकर मौके पर उदाकिशुनगंज से तीन दमकल और बिहारीगंज से एक दमकल घटनास्थल पर पहुंची।

घर में रखे खाद्यान्न, जेवरात,कपड़ा, फर्नीचर, गोदरेज, ट्रंक, पंखा, जरूरी दस्तावेज सहित अन्य सामानों के अलावे करीब तीन लाख रुपये नकदी जलकर खाक हो गया। इस भीषण आग की दृश्य को देखकर गांव में कोहराम मच गया।

दाकिशुनगंज और बिहारीगंज से समय पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंचती तो सारा गांव आग की चपेट में समां जाता। दमकल कर्मी मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार, रणधीर कुमार, रविकांत ठाकुर, कविता कुमारी, जगरनाथ कुमार, नीरज कुमार, खुशबू कुमारी, मनोज चौधरी व अन्य के सहयोग से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।