Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:कोहरे का कहर! 100 फीट गड्ढे में समाई बारातियों की गाड़ी, 2 की मौत, 4 को सुबह मिली राहत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 24, 2025

MADHEPURA:कोहरे का कहर! 100 फीट गड्ढे में समाई बारातियों की गाड़ी, 2 की मौत, 4 को सुबह मिली राहत

 


हेडलाइन:
100 फीट गहरी खाई में गिरी बारातियों की दो गाड़ियां, 2 की मौत; 4 रातभर बेहोश पड़े रहे, सुबह हुई रेस्क्यू

मधेपुरा। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित बलुआहा पुल के पास रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही दो कारें घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरीं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल होकर रातभर खाई में ही पड़े रहे।

मृतकों की पहचान मुरलीगंज सिंगियान पंचायत के रहने वाले 35 वर्षीय चंद्रकिशोर यादव और पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी 25 वर्षीय चिंटू अग्रवाल के रूप में की गई है। दोनों दूल्हे के रिश्तेदार और दोस्त थे।

सोमवार सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों ने पुल के नीचे क्षतिग्रस्त कारें देखीं और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

घने कोहरे ने बढ़ाया हादसे का खतरा

रविवार रात इलाके में तेज ठंड के साथ घना कुहासा छाया था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। बताया गया कि पुल के किनारे की सीमा स्पष्ट न दिखने के कारण कार सीधे नीचे गड्ढे में गिर गई। पीछे से आ रही दूसरी कार भी रास्ता भांप न सकी और वह भी खाई में जा समा गई। हालांकि दूसरी कार में दूल्हा मौजूद नहीं था।

पुल पर नहीं हैं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

घटना की जानकारी मिलते ही हरिपुर कला पंचायत के मुखिया आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बलुआहा पुल के किनारों पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम नहीं होने से हर साल ऐसे हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से डिवाइडर, मजबूत रेलिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।

JCB और क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जुट गई।