Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा में आलू-प्याज व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख की लूट, मिर्ची पाउडर फेंककर दिया वारदात को अंजाम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 24, 2025

सहरसा में आलू-प्याज व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख की लूट, मिर्ची पाउडर फेंककर दिया वारदात को अंजाम

सहरसा में आलू-प्याज व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख की लूट, मिर्ची पाउडर फेंककर दिया वारदात को अंजाम


---

सहरसा के सोनवर्षा थाना क्षेत्र में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। चार अज्ञात अपराधियों ने आलू-प्याज के व्यवसायी गौतम साह को गोली मारकर कलेक्शन के लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

दुकान में कलेक्शन का मिलान जारी था
सोनवर्षा नगर पंचायत वार्ड-10 निवासी व्यापारी गौतम साह रविवार शाम अपनी दुकान पर कर्मियों—अखिलेश ठाकुर, संजू कुमार, मिथिलेश कुमार और चीकू कुमार उर्फ़ किशन सम्राट के साथ दिनभर की वसूली का हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान चारों अपराधी अचानक दुकान में घुसे और फिल्मी स्टाइल में मिर्ची पाउडर फेंककर सभी को असहाय कर दिया।

बैग छीना और कर दी फायरिंग
अपराधी मिर्ची पाउडर फेंकते ही कलेक्शन से भरा बैग छीनकर भागने लगे। विरोध होने पर उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान व्यवसायी गौतम साह की छाती में गोली लग गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।

एक घंटे चला ऑपरेशन, हालत स्थिर
घायल गौतम साह को तुरंत सोनवर्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया। रात करीब 11 बजे सहरसा के निजी सूर्या अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उनके शरीर से गोली निकाल ली। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

हर रविवार होता था कलेक्शन
व्यवसायी के भाई किशन सम्राट ने बताया कि रविवार को खुदरा विक्रेताओं से कलेक्शन किया जाता है। इस बार लगभग 9 लाख 75 हजार रुपये वसूले गए थे। दुकान के काउंटर पर रखी रकम मिलाकर कुल करीब 10 लाख रुपये अपराधी लूट ले गए।

SDPO मौके पर, अपराधियों की तलाश तेज
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश ठाकुर पुलिस दल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह वारदात स्थानीय पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।