Kosi Live-कोशी लाइव KhesariLal:'घर में बीवी, बाहर बहन मानता हूं...', खेसारी लाल यादव का बेहुदा बयान हुआ वायरल, पवन सिंह बोले, 'बहन को पत्नी कब...' - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, November 8, 2025

KhesariLal:'घर में बीवी, बाहर बहन मानता हूं...', खेसारी लाल यादव का बेहुदा बयान हुआ वायरल, पवन सिंह बोले, 'बहन को पत्नी कब...'

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग और तेज होती जा रही है. इस बार खेसारी के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है.

बिहार चुनाव 2025 में खेसारी लाल यादव राजद (RJD) के टिकट पर छपरा सीट से मैदान में हैं, जबकि पवन सिंह भाजपा (BJP) की तरफ से आरा सीट से उम्मीदवार हैं.

दोनों के बीच पहले भी कई बार मंच और मीडिया पर बयानबाजी हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला उनके निजी जीवन से जुड़ने के कारण और भी विवादित हो गया है.

खेसारी के वायरल वीडियो ने मचाई हलचल

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी को लेकर एक बयान दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. उन्होंने कहा, 'मैं घर में अपनी पत्नी चंदा से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन जब बाहर जाता हूं तो उसे अपनी बहन मानता हूं, क्योंकि बहन की रक्षा करना भाई का फर्ज होता है.'

खेसारी का यह बयान सुनकर कुछ लोग जहां इसे उनकी 'इमोशनल एक्सप्रेशन' कह रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे 'बेहूदा और बेतुका' बताकर आलोचना शुरू कर दी है.

पवन सिंह ने उड़ाया मजाक

खेसारी के बयान पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने भी तीखा पलटवार किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'अब तो ये अपनी पत्नी को बहन बना रहे हैं, पता नहीं कब अपनी बहन को पत्नी बना देंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं.'

पवन सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ गई. कई फैंस ने खेसारी के बयान को 'संवेदनशील मुद्दे पर बचकाना बात' बताया, जबकि कुछ ने पवन सिंह की टिप्पणी को 'अति निजी और अपमानजनक' करार दिया.

सोशल मीडिया पर खेसारी बनाम पवन ट्रेंड

जैसे ही दोनों के बयान वायरल हुए, ट्विटर और फेसबुक पर KhesariLalYadav और PawanSingh ट्रेंड करने लगे. दोनों के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर पोस्ट कर रहे हैं. खेसारी के फैंस का कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक 'संवेदनशील भाव' व्यक्त किया था, जबकि पवन सिंह के फैंस का मानना है कि 'राजनीति में ऐसे बयान शोभा नहीं देते.'