मानसी थाना पुलिस और DRI टीम की बड़ी कार्रवाई: दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
खगड़िया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर हथियार तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मानसी थाना पुलिस और DRI टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर मटियानी घाट इलाके में छापेमारी की गई, जहां से देशी पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
मानसी थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारों की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दो तस्करों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
1️⃣ गांधी कुमार, उम्र 21 वर्ष
पिता — बैजनाथ यादव
निवासी — घोघसम, थाना सिमरी, जिला सहरसा
2️⃣ देवदत्त कुमार, उम्र 22 वर्ष
पिता — योगेंद्र कुमार यादव
निवासी — सकरा, बख्तियारपुर, थाना सिमरी बख्तियारपुर, जिला सहरसा
हथियार और कारतूस बरामद
• 01 देशी पिस्टल मैगजीन सहित
• 01 जिंदा कारतूस
• 01 अतिरिक्त मैगजीन
आगे की कार्रवाई जारी
मामले में मानसी थाना कांड संख्या 281/25 दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ और कौन लोग इस तस्करी नेटवर्क में शामिल हैं।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
• प्र.अ.नि. सुभाष कुमार — मानसी थाना
• DRI टीम — खगड़िया
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में हथियार तस्करी पर सख्ती से नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।