Kosi Live-कोशी लाइव बिहार:31.49 ग्राम सोना, 1.469 ग्राम चांदी और 2,43,000 रुपए कैश बरामद..3 अंतरजिला अपराधी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 18, 2025

बिहार:31.49 ग्राम सोना, 1.469 ग्राम चांदी और 2,43,000 रुपए कैश बरामद..3 अंतरजिला अपराधी

कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में नकदी, चोरी किया गया सोना और चांदी बरामद कर 3 चोरों को गिरफ्तार किया है।


कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को कुरसेला के अयोध्यगंज बाजार, जमाई टोला निवासी मंजू देवी ने कुरसेला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जब वे अपने रिश्तेदारों के यहां टीकापट्टी थाना क्षेत्र के नंदगोला गए हुए थे, तब शनिवार रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे।

31.49 ग्राम सोना, 1.469 ग्राम चांदी और 2,43,000 रुपए कैश बरामद

कुरसेला थाना अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी शुरू की। अनुसंधान और छापेमारी के क्रम में संतोष कुमार (30, मलिनिया निवासी) के घर पर छापा मारा गया। वहां से 31.49 ग्राम सोना, 1.469 ग्राम चांदी और 2,43,000 रुपए नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त मंतोष कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास

पुलिस ने संतोष कुमार से पूछताछ शुरू की, जिसकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पप्पू सहनी (30, बखरी, बेगूसराय) और मंतोष कुमार (24, मलिनिया, कुरसेला, कटिहार) को गिरफ्तार किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मंतोष कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।