Dularchand Murder Case: मोकामा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. बाहुबली से नेता बने RJD के वरिष्ठ नेता दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि सीने पर गाड़ी चढ़ाने से हुई थी. शुक्रवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हत्या की पूरी साजिश को उजागर कर दिया है.
करीब दो घंटे तक चला पोस्टमॉर्टम
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक पोस्टमॉर्टम किया. रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद के छाती की कई पसलियां टूटी थीं और दोनों फेफड़े फट गए थे. जिससे भारी मात्रा में इंटरनल ब्लीडिंग हुई और कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर (हृदय और फेफड़ों की प्रणाली का बंद होना) से उनकी मौत हो गई.
दाहिने पैर के तलवे के पास गोली लगने का निशान
रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव, फटे हुए जख्म (lacerated wounds) और घिसने के निशान (abrasions) मिले हैं. विशेष रूप से रीढ़ की हड्डी के पास चोट, सिर, पीठ, घुटने और टखनों पर गंभीर चोटें पाई गईं. दाहिने पैर के तलवे के पास गोली लगने का निशान मिला है, जिससे स्पष्ट होता है कि उन्हें पहले गोली मारी गई और बाद में वाहन से कुचला गया.
Adobe-Scan-31-Oct-2025Download
डॉक्टर ने बताया क्या है मौत का कारण?
डॉक्टरों ने स्पष्ट लिखा है कि "मौत का कारण छाती और सिर पर भारी प्रहार व फेफड़े फटना है." रिपोर्ट बताती है कि दुलारचंद के सीने पर किसी भारी वस्तु संभावित रूप से गाड़ी का जोरदार दबाव पड़ा, जिससे उनकी पसलियां टूट गईं और फेफड़े फट गए.
दुलारचंद हत्याकांड मामले में तीन FIR दर्ज
इस मामले में अब तक तीन FIR दर्ज की गई हैं. पहली शिकायत दुलारचंद के पोते नीरज कुमार ने भदौर थाने में दर्ज कराई है, जिसमें अनंत सिंह, उनके भतीजे रणवीर और कर्मवीर सिंह, छोटन सिंह और कंजय सिंह समेत कई अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है.
पोते का दावा, अनंत सिंह ने पिस्टल से किया फायर
नीरज ने FIR में लिखा है कि उनके दादा को गाड़ी से उतारने के बाद अनंत सिंह ने पिस्टल से फायर किया, जो पैर में लगा. इसके बाद छोटन सिंह ने लोहे की रॉड से सिर और पीठ पर वार किया, फिर थार गाड़ी से दो-तीन बार आगे-पीछे करके उन्हें कुचल दिया.
अनंत सिंह के समर्थक ने भी दर्ज कराई FIR
दूसरी FIR अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है, जबकि तीसरी पुलिस ने अपने बयान पर दर्ज की है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मोकामा और बाढ़ इलाकों में तनाव और बढ़ गया है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.