हेडलाइन:
मधेपुरा में CSP संचालक को ओवरटेक कर बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
पूरी खबर:
मधेपुरा। जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एनएच-106 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को ओवरटेक कर गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक को प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घायल की पहचान बराही आनंदपुरा निवासी भावेश ठाकुर के रूप में हुई है, जो उदा बाजार में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का ग्राहक सेवा प्वाइंट (CSP) संचालित करते हैं। घटना शाम करीब 4:45 बजे की है, जब वह बाइक से उदाकिशुनगंज बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उदा और हरैली गांव के बीच बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर उनपर फायरिंग कर दी। गोली उनकी कमर में लगी।
गोली लगने के बाद भी भावेश ठाकुर हिम्मत नहीं हारे और खुद बाइक चलाकर अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना के पीछे लूट की मंशा या किसी अन्य कारण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।