हेडलाइन:
बौंसी में शराब के साथ चार युवक गिरफ्तार, एक बोतल बरामद – वाहन जब्त कर भेजा गया जेल
पूरी खबर:
बौंसी (बांका)। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शराब की बिक्री और सेवन पर रोक सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में शनिवार को बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेक पोस्ट पर जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक बोतल विदेशी शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए भलजोर चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इस दौरान हंसड़ीहा की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार चारपहिया वाहन को काफी मशक्कत के बाद रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की से एक बोतल शराब बरामद की गई।
शराब बरामद होने के बाद वाहन में सवार चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है —
- मनीष कुमार, पिता रविंद्र साह, निवासी सिंहेश्वरी गांव, जिला मधेपुरा
- विद्याभूषण यादव, पिता महेंद्र प्रसाद यादव, निवासी मधेपुरा
- रमन कुमार, पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद यादव, निवासी मधेपुरा
- कुमार हिमांशु, पिता बैद्यनाथ चौधरी, निवासी मधेपुरा
चारों आरोपितों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। अवैध शराब की बिक्री, भंडारण और परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीमों को लगातार गश्त बढ़ाने और संदिग्ध वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था और निष्पक्ष माहौल बनाए रखा जा सके।