Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया: 916 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, November 2, 2025

खगड़िया: 916 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया: अमनी गांव में 916 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया। विधानसभा चुनाव को लेकर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को विभाग की टीम ने मानसी थाना क्षेत्र के अमनी कामाथान वार्ड संख्या-8 में छापेमारी कर 916 बोतल (कुल 588 लीटर) विदेशी शराब बरामद की है।

उत्पाद अधीक्षक संतार अंसारी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनी गांव में शराब की बड़ी खेप बिक्री के उद्देश्य से रखी गई है। सूचना के सत्यापन के बाद मद्यनिषेध निरीक्षक प्रकाश कुमार, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा और सहायक अवर निरीक्षक पप्पू कुमार पासवान की टीम गठित की गई। टीम ने सशस्त्र बलों के सहयोग से छापेमारी की कार्रवाई की।

छापेमारी के दौरान एक अस्थायी करकटनुमा भूसा घर से विभिन्न विदेशी ब्रांडों की 588 लीटर शराब बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान दीपक कुमार, पिता सुरेंद्र प्रसाद, निवासी अमनी वार्ड संख्या-6, थाना मानसी के रूप में हुई है।

पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विभाग ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में सघन छापेमारी अभियान जारी है।