Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी — तीन आरोपी गिरफ्तार, दो रायफल, 3 कट्टा और 45 जिंदा कारतूस बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, November 13, 2025

खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी — तीन आरोपी गिरफ्तार, दो रायफल, 3 कट्टा और 45 जिंदा कारतूस बरामद

खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी — तीन आरोपी गिरफ्तार, दो रायफल, 3 कट्टा और 45 जिंदा कारतूस बरामद

खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र स्थित नोन्हा पचहत्तर दियारा में बुधवार की शाम जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी मामले में खगड़िया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार और मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

टीम ने छापेमारी के दौरान दो देसी रायफल, एक देसी कट्टा और 45 चक्र थ्री फिफ्टीन बोर की जिंदा गोली बरामद की है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना और बरामदगी की जानकारी दी और बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी चौथम थाना क्षेत्र के हो-हल्ला गांव के निवासी हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस जिले में जमीन विवाद से जुड़ी घटनाओं पर विशेष नजर रखे हुए है और ऐसे मामलों में त्वरित व सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की हिंसक घटना को रोका जा सके।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है।