हेडलाइन
सहरसा स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: इंटरसिटी एक्सप्रेस से 17 लाख का गोल्ड प्लेटेड आभूषण बरामद, स्वर्ण व्यवसायी हिरासत में
पूरी खबर
सहरसा। सहरसा रेल थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को सहरसा रेलवे स्टेशन पर करीब ढाई किलो गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी बरामद की गई। इन आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक स्वर्ण व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 13228 इंटरसिटी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से सहरसा स्टेशन पहुंची ही थी कि रेल थाना प्रभारी रविभूषण और आरपीएफ टीम ने संदिग्धों पर नजर रखते हुए जांच अभियान चलाया। इसी दौरान दो पिट्टू बैग लेकर उतर रहे एक यात्री पर पुलिस की नजर पड़ी। पूछताछ में उसके जवाब संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों बैग की तलाशी ली। तलाशी में दो प्लास्टिक बैग मिले, जिनमें गोल्ड प्लेटेड आभूषण भरे हुए थे और उन पर ‘गोल्ड प्लेटेड ऑर्नामेंट्स’ लिखा हुआ था।
रेल पुलिस ने मामले की सूचना राज्य कर विभाग को दी। सूचना मिलते ही राज्य कर उपायुक्त ददन कुमार अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। हिरासत में लिया गया व्यक्ति जसवंत सिंह, अमृतसर (पंजाब) का निवासी है। उसने बताया कि दोनों बॉक्स में रखे आभूषणों पर क्रमशः पांच और सात प्रतिशत सोने का लेप चढ़ा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि आभूषणों का वजन पहले 2 किलो 700 ग्राम बताया गया था, जिसकी कीमत 16 लाख 58 हजार 300 रुपये आंकी गई। बाद में आधिकारिक माप में इनका वजन 2 किलो 605 ग्राम पाया गया। ज्वेलरी के नमूने लेकर जांच हेतु भेज दिया गया है और पूरी खेप को सील कर रेल थाना को सुरक्षित रखा गया है।
पूछताछ में जसवंत सिंह ने बताया कि वह सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के ज्वेलर्स को गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी सप्लाई करता है। फिलहाल, राज्य कर विभाग ने उसे जांच के लिए अपने साथ ले लिया है, वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।