Kosi Live-कोशी लाइव TRAIN NEWS:बिहार से पहली बार रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं और धार्मिक स्थलों की सैर का मौका - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, October 17, 2025

TRAIN NEWS:बिहार से पहली बार रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं और धार्मिक स्थलों की सैर का मौका

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन बिहार के सहरसा जिले से किया जाएगा. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इसका परिचालन करेगी. यह ट्रेन लोगों को दक्षिण भारत की यात्रा के साथ-साथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी और यह टूर 12 रात और 13 दिनों का होगा.


इस यात्रा के दौरान पर्यटक तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुअनंतपुरम, मल्लिकार्जुन के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होंगे.

बिहार-यूपी के पर्यटकों को होगा फायदा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह यात्रा बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दक्षिण भारत की धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव साझा करने का बेहतर अवसर प्रदान करेगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटक तिरुपति में बालाजी दर्शन एवं पद्मावती मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुअनंतपुरम में पद्यनाभस्वामी मंदिर और मल्लिकार्जुन में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे.

तीन श्रेणियों में किराया

बता दें कि इस यात्रा को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें इकोनॉमी क्लास में प्रति यात्री किराया 25 हजार 620 रूपये, स्टैंडर्ड क्लास में प्रति यात्री 35 हजार 440 रूपये और कंफर्ट क्लास में प्रति यात्री 49 हजार 175 रूपये है.

इन स्टेशनों से गुजरेगी यह ट्रेन

इस ट्रेन के बोर्डिंग और डीबोर्डिंग स्टेशनों में सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज भी शामिल है.

टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

टूरिस्ट को इस टूर पैकेज में एसी और नॉन एसी होटल मिलेंगे. वहीं, लोकल साइट सीइंग के लिए बस का यूज किया जाएगा. शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ हर टूरिस्ट स्पॉट पर गाइड की सुविधा मिलेगी.