सहरसा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बुधवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में एक विवाहिता की उसके मायके में ही फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतका निशा कुमारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दहेज उत्पीड़न और हत्या से जुड़ा पाया गया है। मृतका के परिजनों ने पति पर लगातार दहेज की मांग और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।