जिले के नौहट्टा प्रखंड के हटी बाराही पंचायत में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ ने गंभीर रूप ले लिया है.
स्पर नंबर 72 पर दबाव बढ़ने के बाद पानी गांवों में घुस गया है.
नौहट्टा प्रखंड के गांवों में घर जलमग्न हो गए हैं.स्कूल डूब गए हैं और मवेशी इधर-उधर भटक रहे हैं. लोग अपने घर छोड़कर बांध पर शरण लिए हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कोई सरकारी मदद गांवों तक नहीं पहुँची है और वे अकेले ही इस आपदा से जूझ रहे हैं.
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार रविवार रात को जलस्तर अचानक बढ़ा,जिससे परेशानी बढ़ी है. विभाग का दावा है कि राहत कार्यों की पूरी तैयारी कर ली गई है.
जानकारी के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी तटबंधों के बीच लगभग 7-8 पंचायतों के 40 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे गांव खाली कर बांध किनारे बने राहत शिविरों में चले जाएँ, जहाँ भोजन, पानी और दवाइयों की व्यवस्था की गई है.
इस बीच,जिलाधिकारी दीपेश कुमार खुद हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं.