खगड़िया :- सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, ये कहना मुश्किल है। खगड़िया जिले में एक वीडियो तेजी से फैल रहा है। वीडियो में दिख रहे युवक प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर का प्राइवेट ड्राइवर बताया जा रहा है। उसके बेलदौर प्रखंड क़े BDO क़े सरकारी गाड़ी को दिखाकर अश्लील भोजपुरी गाना पर कई वीडियो और रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर ने सफाई दी है। उन्होंने बताया की उक्त ड्राइवर का का नाम शंकर कुमार है और बेलदौर थाना क्षेत्र तिलाठी गाँव क़े रहने वाला है।
वीडियो वायरल होने से प्रखंड क्षेत्रों में हड़कंप।
दरअसल, बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वीडियो में दिख रहे युवक बेलदौर BDO का प्राइवेट ड्राइवर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उसके BDO क़े सरकारी गाड़ी को दिखाकर अश्लील भोजपुरी गाना पर कई वीडियो और रील्स वीडियो वायरल हो रहे हैं। जब यह मामला सामने आया, तो बेलदौर BDO नें बताया की मामला मेरे संज्ञान में आया है विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी जाएगी ।
(जेल की सज़ा भी हो सकती है।)
भोजपुरी अश्लील गाने या उस पर बना वीडियो वायरल होने पर भारतीय न्याय संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसके परिणामस्वरूप जेल हो सकती है। बिहार पुलिस ने ऐसे गानों के प्रसारण पर सख्ती की है, और सार्वजनिक स्थलों पर पाए जाने पर सीधे जेल भेजने तक की चेतावनी दी है।
क्या कार्रवाई हो सकती है?
• कानूनी कार्रवाई:
बिहार पुलिस सार्वजनिक जगहों पर अश्लील भोजपुरी गानों या वीडियो के प्रसारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
• जेल की सजा:
ऐसे गाने बजाने या वीडियो चलाने या अश्लील गाना रील बनानें पर पकड़े जाने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें जेल की सजा का प्रावधान है।
क्यों की जा रही है कार्रवाई?
• महिलाओं की सुरक्षा:
पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे गानों को बजाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
• बच्चों पर प्रभाव:
ऐसे गानों का बच्चों पर नकारात्मक भावनात्मक प्रभाव पड़ता है, जिसे कम करने के लिए भी यह अभियान शुरू किया गया है।
यह कब से लागू है?
• बिहार पुलिस ने होली से ठीक पहले, मार्च 2025 में, ऐसे गानों के खिलाफ सख्त दिशानिर्देश जारी किए थे और अब इन्हें बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई की जा रही है।
संक्षेप में, अगर भोजपुरी अश्लील गाने या उसका वीडियो वायरल होता है और सार्वजनिक जगहों पर बजाया या प्रसारित किया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।