कटिहार/आजमनगर जिले के आजमनगर थाना मैदान में प्राणपुर व जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार उनकी नकल करते है.
रविवार को कटिहार जिले के आजमनगर थाना मैदान में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने घोषणा की थी. नीतीश कुमार की नकलची सरकार ने 1100 रुपया पेंशन देने की घोषणा कर दी. कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनने पर वृद्धावस्था सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1500 प्रतिमाह होगी. महिलाओं को माई बहन मान योजना के तहत 2500 राशि देने की बात की तो नीतीश कुमार ने रोजगार के नाम पर 10000 रुपया महिलाओं को देने की बात कही. यह सरकार पूरी तरह से उनकी नकल करती है. कहा, कब वह 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात किये तो नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली देने की घोषणा कर दी. नेता प्रतिपक्ष के कहा कि भले तेजस्वी की उम्र कच्ची है. पर जुबान पक्की है. जो कहा वह किया, जो कह रहे हैं वह करेंगे. आप तय कीजिए परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या केवल 10 हजार रुपए चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है. महागठबंधन की सरकार बनते ही हम वैसे परिवार को सरकारी नौकरी देंगे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं राजद कभी भी विचारधारा समझौता नहीं की है. जब बिहार में लालू-राबड़ी की सरकार थी. तब भाजपा एवं आरआरएस को बिहार में जमने नहीं दिया. लेकिन यही नीतीश कुमार है, जो यहां भाजपा एवं आरएसएस को फलने फूलने दिया है . उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजद के साथ कांग्रेस जा पुराना संबंध रहा है. बहुत साल बाद प्राणपुर सीट से राजद चुनाव लड़ रही है. कुछ लोग जबरदस्ती का कैंडिडेट उतारकर वोट काटना चाहते है. जनता को इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पानी अधिक दिनों तक रहता है तो वह सड़ जाता है. इसी तरह बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 साल से यह सरकार काम कर रही है. जिस तरह अपनी सड़ जाता है. उसी तरह यह सरकार भी सड़ गयी है. इसलिए इसे सत्ता से बेदखल कर करना जरूरी है. कहा, 20 वर्षों में सीमांचल पूरी तरह से उपेक्षित रहा तथा कोई भी विकास का काम इस क्षेत्र में नहीं हुआ है. महागठबंधन की सरकार बनने पर सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन कर सीमांचल के समग्र विकास को लेकर काम किया जायेगा. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है. अब वह सरकार नहीं चला रहे है. दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से सरकार चलायी जा रही है. बिहार में सरकारी महकमों में बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार बनानी है. सभी जाति-धर्म के लोगों को सम्मान हो. विधान पार्षद कारी साहेब, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी इशरत परवीन, कटिहार से महागठबंधन की ओर से वीआईपी प्रत्याशी सौरभ कुमार अग्रवाल, युवा राजद प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव, वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल, जाकिर हुसैन सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे.