सहरसा : जनसेवा एक्सप्रेस में मजदूरों से मारपीट, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर दो घंटे तक रुकी ट्रेन
सहरसा। पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर अफरातफरी की स्थिति बन गई, जब अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस से लौट रहे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। मजदूरों का आरोप था कि कोपरिया स्टेशन पर कुछ लोगों ने ट्रेन रोककर उनके साथ मारपीट की और मोबाइल व पैसे लूट लिए।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजकर 31 मिनट पर जनसेवा एक्सप्रेस के सिमरी बख्तियारपुर पहुंचते ही ट्रेन के एक डिब्बे से दर्जनभर मजदूर नीचे उतर आए और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। जम्मू-कश्मीर से लौट रहे सुपौल निवासी मजदूर मोहम्मद अंसारुल, मोहम्मद कुर्बान, मोहम्मद शुभान सहित कई यात्रियों ने बताया कि कोपरिया स्टेशन पर वैक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया गया, जिसके बाद कुछ उपद्रवी चढ़ गए और मजदूरों की पिटाई कर उनके सामान, मोबाइल और नकदी छीन ली।
पीड़ित मजदूरों का कहना है कि हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि ट्रेन के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर जमकर नारेबाजी की और पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
पुलिस और आरपीएफ ने संभाला हालात
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तुरंत बख्तियारपुर थाना पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मजदूरों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे आरपीएफ सहरसा को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद बख्तियारपुर पुलिस ने सहरसा आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर मो. शुजाउद्दीन मौके पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने मजदूरों से बातचीत कर उन्हें एफआईआर दर्ज कराने और दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद मजदूर शांत हुए और ट्रेन में सवार हो गए। लगभग दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन शाम 4 बजकर 21 मिनट पर रवाना हुई।
सीट विवाद से उपजा था विवाद
जानकारी के अनुसार, यह विवाद सीट को लेकर शुरू हुआ था। बताया जाता है कि कोपरिया स्टेशन के पास ट्रेन में दो गुटों के बीच सीट पर बैठने को लेकर झड़प हो गई थी। एक गुट पंजाब और जम्मू-कश्मीर से लौट रहे मजदूरों का था, जबकि दूसरा गुट स्थानीय यात्रियों का। विवाद बढ़ने पर मारपीट और तोड़फोड़ की नौबत आ गई।
इधर, ट्रेन रुकने और हंगामे की सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल में भी हड़कंप मच गया। मंडल प्रशासन ने तत्काल पुलिस और आरपीएफ को भेजने का निर्देश दिया। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया गया।
— रिपोर्ट : सहरसा ब्यूरो