जानकीनगर थाना पुलिस ने कुख्यात अंगद कुमार यादव को 5.19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है. जानकीनगर थानाध्यक्ष कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय एनएच107 पर हरेरामपुर पुल के नजदीक अंगद कुमार यादव ग्राम आजाद थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया को 5.19 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. अंगद कुमार यादव पहले भी स्मैक कारोबार, लूट, हत्या, रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. अंगद कुमार यादव के विरूद्ध जानकीनगर थाना कांड संख्या 167 दिनांक 11/5/24 धारा- 8 (सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट, जानकीनगर थाना कांड संख्या 235/24 दिनांक -24/6/24 धारा- 8(सी)/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट, जानकीनगर थाना कांड संख्या 118/17 दिनांक 11/6/17 धारा-302/34 भादवि 27 शस्त्र अधिनियम, जानकीनगर थाना कांड संख्या 90/18 दिनांक 8/6/18 धारा147/386/504/506, जानकीनगर थाना कांड संख्या 220/24 दिनांक 220/24 दिनांक 14/6/24 धारा 386/379/411भादवि, बड़हारा थाना कांड संख्या 120/19 दिनांक 21/6/19 धारा392 भादवि कांड दर्ज हैं. इस मौके पर चकमका ओपी प्रभारी विवेक कुमार, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी, पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी मौजूद थे.