मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के औराई और खेरहो में शनिवार की शाम अचानक तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। करीब आधे घंटे तक चले तूफान ने इलाके में कहर बरपा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए और 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं खेरहो के वार्ड-16 में एक वृद्धा के ऊपर दीवार गिर गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान खेरहो निवासी बोधी शर्मा की पत्नी सोनिया देवी (65) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। तूफान से लगभग आधे घंटे में इस टोले के लगभग 350 लोगों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कई मवेशी भी मारे गए।

सड़क पर पेड़ गिरने के कारण आवागमन ठप
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। सड़क पर पेड़ गिरने के कारण आवागमन ठप हो गया है। रात होने के कारण पेड़ हटाने में प्रशासन की टीम को कठिनाई का सामना करना पड़ा। घायलों में कुछ को भागलपुर ले जाया गया है, जबकि अन्य का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है।
डीडीसी अनिल बसाक, उदाकिशुनगंज एसडीएम सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग आंधी-तूफान की अचानक हुई तेज गति से भयभीत हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को आपात राहत सामग्री देने का आदेश दिया है।
नुकसान के आकलन के बाद दी जाएगी मदद
अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में घरों और मवेशियों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है और शीघ्र ही प्रभावित लोगों को मदद प्रदान की जाएगी। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने गांव का जायजा लिया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि खेरहो और औराई में बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। लोगों के घर उजड़ गए हैं। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। रविवार से सामूहिक रसोई शुरू हो जाएगा।
कल भी अति भारी बारिश की संभावना
बारिश का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. कल यानि 05 अक्टूबर को भी अररिया, सुपौल में अत्यंत भारी बारिश जबकि सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में अति भारी बारिश होने वाली है. गरज चमक के साथ तेज आंधी और ठनका गिरने की भी सम्भावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. कल मौसम की स्थिति आज भी भयावह रहने की संभावना है. इसलिए सतर्क रहें.