सुरक्षा के बदले 50 हजार की रिश्वत?
ग्रामीण सुनील सादा ने बताया कि उन्होंने दुर्गा पूजा मेला में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डरहार थाना में लिखित आवेदन दिया था। उनका आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ तीन चौकीदारों को तैनात किया और उनमें से एक ने मेला कमेटी से सुरक्षा के बदले पाँच दिनों के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की माँग की। जब कमेटी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने विजयादशमी पर दुर्गा पूजा करने की अनुमति नहीं दी। इस वजह से पूजा समारोह में बाधा आई।
सुनील सादा का कहना है कि जब उन्होंने चौकीदार की शिकायत थानाध्यक्ष से की, तो उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी दी गई। इस घटना को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता रंजीत यादव ने भी पुलिस की कार्यशैली पर गहरी चिंता जताई है और इसे निंदनीय बताया है।
दुर्गा पूजा भंग होने से नाराज ग्रामीणों ने 1 अक्टूबर, 2025 को पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर डरहार पुलिस और चौकीदार की कार्यशैली की जाँच कर न्याय की गुहार लगाई है।