सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात टेंपो की टक्कर से महिला की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब महिला पैदल जा रही थी। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मौत से पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतका की पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी निवासी ललन मंडल की 50 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के रूप में हुई है। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं।
मृतका के बड़े बेटे अंकु ने बताया कि, उनकी मां दुर्गा पूजा के लिए तिरी से करीब एक किलोमीटर दूर भगवानपुर गांव में मेला देखने जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
लिखित शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई
बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमित रंजन ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।