Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA:28 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, October 23, 2025

PURNEA:28 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

पुर्णिया. कटिहार मोड़ टीओपी अंतर्गत अब्दुल्ला नगर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की शाम छापेमारी कर कुल 28.85 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.इस मामले में एक महिला समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया.स्मैक तस्करी में इस्तेमाल बाइक बीआर 11 बीएफ 4356 को भी जब्त कर लिया गया.गिरफ्तार अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैका गोला कमालपुर निवासी मो हबीब, रानीपतरा निवासी मो रियासत एवं अब्दुल्ला नगर की डोली कुमारी बताया गया है.

कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप ने बताया कि अब्दुल्ला नगर में गुप्त सूचना पर पुलिस ने मंगलवार शाम को एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इन दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से 13.20 ग्राम स्मैक और एक स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद किया गया.छापेमारी के दौरान डोली कुमारी के घर से 15.65 ग्राम स्मैक बरामद की गई. इसके बाद डोली कुमारी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.