Kosi Live-कोशी लाइव NEWS DESK:बिहार में महिला ने भांजे से की शादी, पति को भेजी तस्वीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 27, 2025

NEWS DESK:बिहार में महिला ने भांजे से की शादी, पति को भेजी तस्वीर

बिहार के बांका जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने भांजे के साथ मंदिर में शादी कर ली। यह घटना तब और चौंकाने वाली हो गई जब महिला ने अपने पति को शादी की तस्वीर मोबाइल पर भेजी और एक संदेश में लिखा कि उसने भांजे से शादी कर ली है।

यह मामला अमरपुर के एक गांव का है, जहां शिवम कुमार की शादी 2014 में पूनम कुमारी से हुई थी। उनके दो बेटे भी हैं। हालांकि, कुछ समय बाद पति की व्यस्तता और पत्नी की दूरी ने रिश्ते में दरार डाल दी। इस बीच, पूनम के भांजे अंकित कुमार का घर में आना-जाना बढ़ गया।

जैसे-जैसे अंकित और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ीं, एक दिन पूनम अपने बच्चों के साथ अचानक घर से चली गई। शिवम ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर एक रात उसे पूनम का एक संदेश मिला।

पूनम ने शिवम को एक तस्वीर भेजी, जिसमें वह अंकित के साथ शादी कर रही थी। उसने लिखा, 'मैंने अब अंकित से शादी कर ली है।' यह सुनकर शिवम हैरान रह गया और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला तथा बच्चों की तलाश जारी है। अमरपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।