वर्चस्व की लड़ाई में दोनों पक्षों की ओर से अबतक जा चुकी है आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान – शंकरपुर. थाना क्षेत्र के रायभीर पंचायत के रायभीर गांव में वर्षों से दो पक्षों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार की संध्या कुख्यात मनीष कुमार उर्फ लड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास रहा है. मृतक मनीष उर्फ लड्डू पर भी हत्या समेत अन्य संगीन मामले दर्ज थे. वह बेल पर जेल से बाहर निकला था. हत्याकांड के बाद रायभीर गांव में तनाव व्याप्त है. हालांकि लोग कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. हत्याकांड के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार के शाम रायभीर निवासी पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव का पोता मृतक मनीष कुमार उर्फ लड्डू अपनी मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायभीर नहर हाट होते हुए घर आ रहा था. इसी दौरान घर से पांच सौ मीटर उत्तर मुख्य सड़क पर पूर्व से घात लगाये दूसरे पक्ष के लोगों ने इन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मनीष कुमार उर्फ लड्डू को सिर व चेहरे पर गोली लग गयी. और वह मौके पर ही गिर गया. उसको बचाने के लिए दौड़े चचेरे भाई सतीश यादव के पुत्र सरोज कुमार के भी हाथ में गोली लगी और उसने भागकर अपनी जान बचायी. घायल मनीष कुमार उर्फ लड्डू व सरोज दोनों को पुलिस व परिजनों के सहयोग से मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया, जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद मनीष उर्फ लड्डू को मृत घोषित कर दिया. वहीं सरोज का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि सरोज खतरे से बाहर है. पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में ही देर रात मनीष के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मधेपुरा में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घायल सरोज ने बताया कि हमलोग रायभीर चौक से घर की ओर जा रहे थे. रायभीर दुर्गा मंदिर से उत्तर पहुंचे ही थे कि पूर्व से घात लगाये लोगों ने हम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मनीष उर्फ लड्डू के सिर व चेहरे पर कई गोली लग गयी. उसको बचाने के क्रम में एक गोली मेरे हाथ में भी लग गयी. लड्डू वहीं पर गिर गया और हमलोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इससे पूर्व भी विपक्षी मेरे बड़े दादा पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव और बड़े पापा की हत्या कर चुके हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव के पोते मृतक मनीष उर्फ लड्डू के बड़े भाई गुड्डू यादव का नाम जिले में टॉप टेन की सूची में शामिल है. उस पर भी कई हत्या समेत अन्य संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. फिलहाल बेल पर बाहर है. मृतक मनीष उर्फ लड्डू के पिता प्रमोद यादव संजय हत्याकांड में जेल में बंद हैं. मां ने थाने में दिया आवेदन मृतक मनीष उर्फ लड्डू की मां विभा देवी ने शंकरपुर थाने में आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही पिंटू यादव, बेचन यादव समेत चार लोगों पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. ज्ञात हो कि पूर्व प्रखंड प्रमुख व रायभीर निवासी पिंटू यादव पर भी हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.
Thursday, October 16, 2025
MADHEPURA:दो भाइयों में छोटा था मनीष, पुत्र की हत्या के बाद से बदहवास है मां
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002